Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

वाहन लुटेरों के गैंग पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट में तीन पर केस, एक दबोचा गया


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। संगठित रूप से वाहन लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस दिया है। बहादुरगढ़ पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।



संगठित गिरोह बनाकर देते थे वारदातों को अंजाम

सीओ स्तुति सिंह ने जानकारी दी कि अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव निवासी अर्जुन सिंह, नाईपुरा निवासी गौरव, और गढ़ के राजीव नगर निवासी संजय लंबे समय से एक गिरोह बनाकर वाहन लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन तीनों के खिलाफ अमरोहा और हापुड़ जिले के गजरौला, बहादुरगढ़ व गढ़ कोतवाली में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

अपराध की गंभीरता और निरंतरता को देखते हुए थाना बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर की गई।



संजय मौके से गिरफ्तार, बाकी दो फरार

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि राजीव नगर निवासी संजय सिकंदरपुर मार्ग पर एक ईंट भट्ठे के पास संदिग्ध स्थिति में घूम रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

गौरव और अर्जुन सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।