HALCHAL INDI A NEWS
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी स्थित एक देवी मंदिर उस समय विवाद का केंद्र बन गया, जब दो पक्षों के बीच चल रहा झगड़ा मंदिर परिसर तक पहुंच गया। विवाद के दौरान न केवल धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग हुई, बल्कि पुजारी के साथ भी अभद्रता की गई। गुस्से से आहत पुजारी ने मंगलवार सुबह मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया।
स्थानीय लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और मंदिर का ताला खोला गया। वहीं, पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने छह युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुजारी से छीना मोबाइल, डाटा भी उड़ाया
मंदिर के पुजारी सुधाकर अवस्थी ने जानकारी दी कि
“सोमवार की दोपहर मोहल्ले के कुछ युवक आपसी कहासुनी करते हुए मंदिर परिसर में आ गए। जब मैंने उन्हें रोकने और पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की तो उनमें से एक ने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और उसमें मौजूद सभी रिकॉर्डिंग डिलीट कर दीं।”
पुजारी के मुताबिक झगड़े के दौरान मंदिर में रखा पूजा-पाठ का सामान भी बिखर गया और क्षतिग्रस्त हो गया।
मंदिर बंद कर जताया विरोध
अगले दिन सुबह गुस्से से आहत पुजारी ने मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में कठिनाई हुई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुजारी को समझाकर मंदिर दोबारा खुलवाया। मोहल्ले के लोगों ने भी शांति व्यवस्था बहाल कराने में सहयोग किया।
छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
“पुजारी की तहरीर पर विपिन, सचिन, नरेश, रामकुमार, दीपांशु और उमेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि
“धार्मिक स्थलों को विवादों से दूर रखें और आपसी मतभेद को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण रास्ता अपनाएं।”
Social Plugin