Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

एसएसवी इंटर कॉलेज में छात्रों को साइबर अपराध से बचाव की दी गई जानकारी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को एसएसवी इंटर कॉलेज में ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एएसपी विनीत भटनागर ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से सतर्क रहने और डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी।

जागरूकता ही है सबसे बड़ा हथियार: एएसपी

कार्यक्रम में एएसपी भटनागर ने बताया कि वर्तमान समय में करीब 80 प्रतिशत साइबर अपराध आर्थिक धोखाधड़ी से जुड़े होते हैं, जबकि 20 प्रतिशत सोशल मीडिया से संबंधित अपराध सामने आ रहे हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि
“अपराधी आपसे ज्यादा चालाक नहीं होता, वह केवल आपकी असावधानी का फायदा उठाता है।”

उन्होंने इंटरनेट को 'जिन्न' की उपमा देते हुए समझाया कि यदि इसे सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए, तो यह जीवन संवार सकता है, लेकिन गलत इस्तेमाल करने पर यह नुकसानदायक भी हो सकता है।


🛡️ साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए

साइबर थाना प्रभारी नजीर अली खान और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के टिप्स भी दिए:

* ओटीपी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें
पासवर्ड में कैपिटल लेटर, स्पेशल कैरेक्टर और अंकों का प्रयोग करें
अनजान लिंक या कॉल से सतर्क रहें
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी www.cybercrime.gov.in या साइबर हेल्पलाइन पर दें

उन्होंने बताया कि
“आपका बैंक खाता पूरी तरह से ओटीपी की सुरक्षा पर निर्भर है। इसे साझा करते ही आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।”


छात्राओं को महिला सुरक्षा की दी जानकारी

महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने ‘मिशन शक्ति’ के तहत छात्राओं को अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने छात्राओं से "हम अपमान नहीं सहेंगे" का नारा लगवाया और कहा,
“यदि कोई अनुचित व्यवहार करे तो चुप न बैठें, प्रशासन आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।”

विद्यालय प्रधानाचार्य ने की सराहना

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने छात्रों से कहा कि
“यह जानकारी केवल आपके लिए नहीं, बल्कि आपके परिवार और समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। आज जो सीखा है, उसे घर जाकर माता-पिता व अन्य लोगों को भी जरूर बताएं।”