HALCHAL INDDIA NEWS
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर बदले की भावना से परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पीड़ित नंद किशोर सैनी का कहना है कि उनके परिवार का गांव के एक व्यक्ति से पुराना विवाद चल रहा है। कुछ समय पहले मारपीट की घटना के संबंध में पहले से मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। अब आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने रंजिश के चलते परिवार के अन्य सदस्यों—पुत्र, भतीजों और भाइयों—को झूठे मामलों में फंसाने की योजना बनाई है।
दो महीने पहले की गई थी शिकायत
नंद किशोर ने बताया कि करीब दो महीने पूर्व, आरोपी ने अपनी पुत्री के माध्यम से उनके परिवार के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया था। इस संबंध में एससी/एसटी विशेष न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र भी दाखिल किया गया है।
पुलिस से निष्पक्ष जांच की अपील
पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि यदि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की गई, तो निर्दोष लोगों को फंसाया जा सकता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखकर निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि दोषियों को सजा और निर्दोषों को न्याय मिल सके।
Social Plugin