Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

किशोर को नशा देकर की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल, चार युवकों पर मुकदमा दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शहर के एक मोहल्ले में नाबालिग के साथ अमानवीय हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार युवकों ने एक किशोर को शराब पिलाकर उसके साथ अश्लील व्यवहार किया और इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामले में किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।



फोन कर बुलाया, फिर की हरकत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 18 सितंबर की रात करीब सवा नौ बजे उसके बेटे को रमन नामक युवक ने फोन कर मोहल्ला पन्नापुरी स्थित एक स्कूल के पास बुलाया था।

वहां भारत, यश और वंश पहले से मौजूद थे। आरोप है कि चारों ने किशोर को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया और उसके साथ अनुचित व्यवहार करते हुए वीडियो बना लिया।

धमकी देने के बाद वायरल किया वीडियो

शिकायत में कहा गया है कि जब किशोर ने इस घटना की जानकारी देने की बात कही, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने और वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दी।

इसके बावजूद आरोपियों ने अगले ही दिन वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद परिजनों को पूरी घटना की जानकारी हुई।



थाना देहात में मुकदमा दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन किशोर को लेकर थाना देहात पहुंचे और पूरी घटना की तहरीर दी।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि

"चार नामजद युवकों – रमन, भारत, यश और वंश – के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोप गंभीर हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।"