Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

परतापुर रेलवे फाटक पर शुरू हुआ अंडरपास का निर्माण, तीन महीने तक बंद रहेगा मार्ग


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। परतापुर रेलवे फाटक पर लगातार लगते जाम और राहगीरों की परेशानी को देखते हुए बहुप्रतीक्षित अंडरपास का निर्माण कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो गया। निर्माण अवधि में करीब तीन महीने तक रेलवे फाटक बंद रहेगा, जिससे लोगों को वैकल्पिक मार्गों से आना-जाना करना होगा।



आवागमन के लिए तय किए गए वैकल्पिक मार्ग

नए ट्रैफिक प्लान के तहत:

* दो पहिया व छोटे चार पहिया वाहन ➝ बाजार वाले मार्ग से

* भारी वाहन ➝ पबला रोड से डायवर्ट किए जाएंगे

लंबे समय से उठ रही थी मांग

स्थानीय लोगों की ओर से परतापुर फाटक पर अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग वर्षों से की जा रही थी। यहां दिनभर ट्रेन गुजरने के दौरान लंबा जाम लगना आम बात थी, जिससे खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और कार्यालय कर्मियों को भारी दिक्कत होती थी।



जनप्रतिनिधि की पहल लाई रंग

स्थानीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर के प्रयासों के चलते यह परियोजना आखिरकार शुरू हो पाई। रेलवे विभाग ने मंजूरी देने के बाद निर्माण प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया।

रेलवे विभाग ने दी जानकारी

रेलवे सेक्शन इंजीनियर विपिन त्यागी ने बताया कि

“अंडरपास निर्माण कार्य में लगभग तीन माह का समय लगेगा। सुरक्षा और ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।”



📌 मुख्य तथ्य संक्षेप में

* परतापुर रेलवे फाटक पर शुरू हुआ अंडरपास का कार्य

* तीन महीने तक रहेगा फाटक बंद

* छोटे वाहन बाजार मार्ग से, भारी वाहन पबला रोड से गुजरेंगे

* विधायक धर्मेश सिंह तोमर की पहल पर मिली मंजूरी

* रेलवे ने निर्माण कार्य का जिम्मा संभाला

📣 प्रशासन की अपील

प्रशासन ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें, ताकि अंडरपास निर्माण समयबद्ध ढंग से पूरा किया जा सके।