HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक सर्राफ से एक लाख रुपये की चोरी हो गई। वह जैसे ही रोडवेज बस से नीचे उतरा, चोरों ने चालाकी से बैग काटकर नकदी पार कर दी।
पीड़ित ने एक संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई सहयोग नहीं किया, जिसके चलते आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बस से उतरते वक्त वारदात को दिया अंजाम
बुलंदशहर जिले के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी नितिन वर्मा, पेशे से सर्राफ, मंगलवार को किसी कार्यवश रोडवेज बस द्वारा हापुड़ आए थे। जैसे ही बस तहसील चौराहे पर रुकी और वह उतरने लगे, पीछे से किसी ने उनका बैग ब्लेड से काटकर उसमें रखे ₹1 लाख नकद निकाल लिए।
चोरी का एहसास होते ही उन्होंने शोर मचाया और भीड़ में एक युवक को पकड़ लिया। कुछ देर तक हाथापाई भी हुई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। आरोपी मौका पाकर भीड़ में गुम हो गया।
पुलिस पर मदद न करने का आरोप
पीड़ित नितिन वर्मा का आरोप है कि चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। इससे चोर को भागने का मौका मिल गया।
सीसीटीवी से होगी पहचान
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि,
"मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्ध की पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी।"
Social Plugin