Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, पिता-पुत्र पर किया हमला, एक रेफर

 


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। मोहल्ला आदर्श नगर में दो पक्षों के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराना एक युवक को भारी पड़ गया। समझाने पहुंचे युवक और उसके पिता पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। हमले में पिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें हापुड़ रेफर किया गया है।



पीड़िता सीमा की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर के अनुसार, 10 सितंबर को उसके पति कमल और पुत्र सुमित रोजाना की तरह काम से लौट रहे थे। जैसे ही वे घर के पास पहुंचे, मोहल्ले में रहने वाले राजेंद्र का एक पड़ोसी से विवाद हो रहा था। सुमित ने झगड़े को बढ़ता देख दोनों को समझाने की कोशिश की।

आरोप है कि समझाने के प्रयास पर राजेंद्र आगबबूला हो गया और उसने सुमित के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सुमित ने विरोध किया तो राजेंद्र अपने साथियों बोबी, विनीत और अमर सिंह के साथ मिलकर उस पर टूट पड़ा। शोर सुनकर पिता कमल मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।



दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से कमल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हापुड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।