HALCHAL INDIA NEWS
धौलाना (हापुड़)। धौलाना थाना क्षेत्र में एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। यात्री कर अधिकारी द्वारा सीज किए गए एक कैंटर वाहन को उसका चालक थाने के बाहर से ही लेकर फरार हो गया। वाहन में लोहे के पाइप लदे हुए थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कैंटर और चालक की तलाश शुरू की, जिसे कंदौला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
सीज वाहन की निगरानी चालक को ही सौंप दी गई थी
जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर को चेकिंग के दौरान यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने लोहे से भरे एक कैंटर को पकड़कर थाने में सीज किया था। चालक की पहचान विजेंद्र पुत्र जगराम, निवासी ग्राम मुकुटपुर, थाना धनारी (संभल) के रूप में हुई थी।
सीजिंग के बाद कैंटर को थाने में खड़ा कर निगरानी की जिम्मेदारी चालक विजेंद्र को ही सौंप दी गई थी। स्पष्ट निर्देश थे कि रिहाई आदेश (रिलीज ऑर्डर) मिलने के बाद ही वाहन छोड़ा जाएगा।
छह दिन बाद थाने से वाहन गायब
27 सितंबर की सुबह मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह ने देखा कि कैंटर थाने के बाहर से गायब है और चालक भी नहीं दिख रहा। तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई और थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी पकड़ा गया, वाहन भी बरामद
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि वाहन की तलाश में टीम लगाई गई। रविवार सुबह करीब 10:14 बजे कैंटर और उसके चालक को पिलखुवा क्षेत्र के महाराणा प्रताप द्वार, कंदौला रोड के पास से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
सवालों के घेरे में पुलिस की सतर्कता
इस घटना ने थाने की सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब वाहन सीज था, तो उसकी निगरानी एक आरोपी को कैसे सौंप दी गई? पुलिस विभाग इस मामले में आंतरिक समीक्षा कर रहा है।
Social Plugin