HALCHAL INDIA NEWS
धौलाना (हापुड़)। सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक भावना को भड़काने वाले फ्लैक्स लगाने के दो मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत से अधिकृत एक फर्म ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस‑प्रशासन ने भी विज्ञापन एजेंसियों के साथ बैठक कर बताया कि आगे ऐसे फ्लैक्स लगी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई व एफआईआर की जाएगी।
रविवार को हाईवे‑9 स्थित एक होटल में हुई बैठक का आयोजन भविष्य एसोसिएट के प्रतिनिधियों ने किया। कंपनी के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने उपस्थित विज्ञापन एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए कि जो भी यूनिपोल, होर्डिंग या बोर्ड पर बिना अनुमति किसी भी प्रकार का संवेदनशील या भ्रामक फ्लैक्स लगाए, उसे तत्काल हटाकर पुलिस को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी फर्म को जिला पंचायत क्षेत्र में विज्ञापन शुल्क वसूली तथा होर्डिंग‑निगरानी का अधिकार दिया गया है और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि धौलाना क्षेत्र में हाल फिलहाल दो स्थानों पर ऐसे विवादास्पद फ्लैक्स लगे पाए गए थे और उन पर संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। भविष्य एसोसिएट ने एजेंसियों से कहा कि बाहरी तत्व यदि बिना अनुमति कोई फ्लैक्स लगाते हैं तो एजेंसियों को उसे हटवाकर प्रशासन को अविलंब जानकारी देनी चाहिए, वरना एजेंसी पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे हीरालाल जैनवाल ने गैरहाज़िर संचालकों को भी जागरूक करने का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद विज्ञापन एजेंसी संचालकों — कृष्ण कुमार, रोहन, अभय कुमार, चंचल वरुण, संदीप, विशेष व बबलू त्यागी — ने प्रशासन के साथ सहयोग का संकल्प लिया और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की सामग्री सार्वजनिक जगहों पर नहीं दिखेगी तो वे स्वयं निगरानी बढ़ाएंगे।
प्रशासन का कहना है कि धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों में शून्य सहनशीलता रहेगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर सामग्री लगाने से पहले अनुमतियाँ व सामग्री की जांच करवाने के लिए सभी एजेंसियों को सूचित रहने को कहा गया है।
Social Plugin