Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अपहरण की सूचना पर मचा हड़कंप, युवती नशे की हालत में ट्रैवल ऑफिस में मिली


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। संजय विहार आवास विकास कॉलोनी से एक युवा महिला के ‘अपहरण’ की सूचना मिलने से नगर थाना में हंगामा मच गया, लेकिन तलाशी में वह पास ही स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय में नशे की हालत में पाई गई। पुलिस ने युवती सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।



पिता ने दी थी अपहरण की सूचना

मोहल्ले की रहने वाली वह युवती कुछ दिन पहले घर से निकली थी और बाद में मेरठ रोड के निकट रहने वाले एक व्यक्ति के घर पहुंच गई। रविवार दोपहर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी पुत्री को अज्ञात लोगों ने जबरन उठाकर ले गए हैं। सूचना मिलते ही थाने की टीम सक्रिय हो गई।

ट्रैवल एजेंसी में मिलते ही खुला मामला

घटना की पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युवती और कुछ अन्य लोग मोहल्ले के ही एक ट्रैवल एजेंसी कार्यालय में एकत्र होकर शराब पी रहे थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया।



हमले की कोशिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार

तफ्तीश के दौरान एक नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिस पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोका और हथियार जब्त कर लिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि युवती को चिकित्सकीय जाँच के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है जबकि तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।