Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में ऑटो पलटा, दो युवतियाँ घायल — चालक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा (हापुड़)। कोतवाली क्षेत्र के हिंडालपुर निवासी दो युवतियाँ ऑटो पलटने के चलते घायल हो गईं। घटना के संबंध में पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवतियों का आरोप है कि चालक तेज़ रफ्तार के साथ अश्लील गाने बजा रहा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी कर रहा था।



कैसे हुई दुर्घटना

पुलिस के मुताबिक घटना 23 सितंबर की शाम करीब साढ़े पाँच बजे की है। घायल युवतियाँ सरस्वती कोचिंग सेंटर से लौट रही थीं और ऑटो में सवार थीं। उनका कहना है कि चालक ने अचानक गति बढ़ा दी और वयवहारिक रूप से भी असभ्य रवैया अपनाया। विरोध करने पर चालक ने और भी जोखिम भरी ड्राइविंग की। धौलाना कट के पास चालक ने एक ट्रक से टकराने से बचते हुए शानदार जोखिम उठाया, जिसके कुछ देर बाद छिजारसी टोल प्लाजा के नजदीक ऑटो पलट गया।

इलाज और कार्रवाई

हादसे में दोनों युवतियाँ घायल हुईं जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में इलाज दिलाया गया। पुलिस ने युवतियों की शिकायत के आधार पर चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि तफतीश के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और आरोपी को जल्द हिरासत में लिया जा सकता है।



नागरिकों में चिंता

स्थानीय लोग तेज़ रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के चलते सड़क सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। विशेषकर सार्वजनिक परिवहन में शराब या नशे की स्थिति तथा असभ्य व्यवहार जैसी घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा जोखिम में पड़ती है। लोग चाहते हैं कि परिवहन संचालन पर सख्त निगरानी हो और नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।