Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पति पर मारपीट व तीन तलाक का आरोप, महिला ने दर्ज कराई शिकायत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर कोतवाली अंतर्गत पुराना बाजार मोहल्ले में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति पर बार‑बार मारपीट कर घर से निकालने व कथित रूप से तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि करीब सात साल पहले उसका निकाह मेरठ‑जिले के अगवानपुर के अमीर हसन से हुआ था। शादी के दौरान उसके परिजनों ने पारिवारिक साधन बेचकर लगभग आठ लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन आरोप है कि ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे।



पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग और ताने‑व्यंग के चलते पति अमीर हसन, जेठ गुलजार, बशीर अहमद और जेठानी गुल्लू उसकी लगातार पिटाई और मानसिक प्रताड़ना करते रहे। आरोप है कि कुछ समय पहले उन्हें उनके पुत्र सहित घर से भी निकाल दिया गया। शिकायत के अनुसार छह सितंबर की दोपहर पति मायके आए और मारपीट करते हुए तलाक दे दिया।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जांच के दौरान कोई भी नई जानकारी सामने आते ही उसे रिकॉर्ड किया जाएगा।



घटना से पीड़िता व उसके परिवार में भारी तनाव है और उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय सामाजिक संस्थाएँ भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित परिवार से संपर्क में हैं।