HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी दो परिवारों को ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने मिलकर कुल लगभग ₹4.70 लाख की ठगी कर ली। धक्केबाज़ों ने शुरुआत में कुछ राशियाँ सैलरी के रूप में भेज कर भरोसा जीत लिया, फिर बार‑बार नए बहानों से रकम वसूलते रहे और अचानक संपर्क टूट गया।
पटेल नगर निवासी मादन भसीन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उन्हें व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली ने खुद को किसी कंपनी की अधिकारी बताकर पार्ट‑टाइम ऑनलाइन जॉब का जाल बिछाया। आकर्षक सैलरी, बोनस व छुट्टियों का लालच देकर मदन ने अपनी पत्नी मानी भसीन व माँ शम्मी भसीन के खातों से कुल ₹6,63,910 गिरोह के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बदले में अप्रैल से अगस्त 2024 के बीच उनके खातों में कुल ₹3,80,740 सैलरी के नाम पर आए।
दूसरी तरफ मदन के दोस्त विधु अग्रवाल और उनकी पत्नी कनिका अग्रवाल को भी अगस्त में इसी गिरोह ने जाल में फँसाया। उन्होंने आरोपियों को कुल ₹2,34,750 भेजे। बदले में उन्हें देर तक केवल दो किस्तों में ₹47,880 की सैलरी मिली और फिर संपर्क टूट गया।
दोनों परिवारों के दावों के अनुसार इस तरह कुल मिलाकर उनका वास्तविक नुकसान लगभग ₹4,70,040 (लगभग ₹4.70 लाख) हुआ है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, साइबर सेल से हो रही जांच
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच साइबर सेल के साथ मिलकर की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जाँच में पाया गया है कि आरोपी अलग‑अलग बहानों से लगातार धन माँगते रहे — जैसे ऑडिट, वेरिफिकेशन और छुट्टियों के नाम पर अतिरिक्त रकमें ली गईं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपितों की पतासाजी कर गिरफ़्तारी की जाएगी।
पुलिस‑सावधानियाँ और नागरिकों के लिए निर्देश
अनजान नंबर से आए जॉब‑ऑफर को स्वीकार करने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ई‑मेल और मोबाइल नंबर की पुष्टि करें।
किसी भी परिस्थिति में बैंक‑UID/OTP/डेबिट‑कार्ड की जानकारी साझा न करें।
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
ठगी होने पर तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएँ और साइबरक्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर भी रिपोर्ट डालें।
Social Plugin