Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

आरा मशीन संचालकों की शिकायत के बाद डीएफओ के स्टेनो का बुलंदशहर स्थानांतरण


 HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। आरा मशीन संचालकों द्वारा अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद डीएफओ के स्टेनो अजय कुमार का तबादला कर दिया गया है। अजय कुमार वर्ष 2023 में बुलंदशहर से हापुड़ आए थे और अब उन्हें वापस बुलंदशहर भेजा गया है।



आरा मशीन व्यापारियों ने विधायक सदर विजयपाल आढ़ती से शिकायत की थी कि लकड़ी के ट्रकों पर प्रति टन 38 रुपये की टीपी रसीद कटती है, जो ऑनलाइन जमा होती है। इससे पहले अधिकारी व कर्मचारी इस रसीद के साथ 600 रुपये तक का सुविधा शुल्क लेते थे। लेकिन नई डीएफओ के आने के बाद सुविधा शुल्क बढ़ाने का दबाव स्टेनो के स्तर से बढ़ गया।

इस वजह से पिछले एक सप्ताह से करीब 100 आरा मशीनें बंद पड़ी हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है। शिकायतों के बावजूद वन विभाग के उच्च अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे थे। विधायक और डीएफओ के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ था।



मामला बढ़ता देख बृहस्पतिवार को स्टेनो अजय कुमार का बुलंदशहर स्थानांतरण कर दिया गया। शुक्रवार को कुछ व्यापारी डीएफओ कार्यालय पहुंचे और मामले के समाधान की कोशिश की। वन संरक्षक मेरठ मंडल आदर्श कुमार को मामले को सुलझाने का निर्देश दिया गया है।