HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नियमों के खिलाफ अधिक टैक्स वसूलने के मामले को लेकर नगर पालिका में शुक्रवार को सभासदों ने विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शीघ्र बोर्ड बैठक बुलाकर समस्या का समाधान किया जाए। सभासदों ने इस मुद्दे पर ज्ञापन भी सौंपा।
शासन के निर्देशों के विपरीत टैक्स वसूली पर जताई नाराजगी
सभासद विकास दयाल ने कहा कि शहर के लोगों से शासनादेश के खिलाफ टैक्स वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को तुरंत सुलझाने के लिए बोर्ड बैठक बुलाई जाए, अन्यथा आगे आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
गृह एवं जलकर वसूली में पारदर्शिता की मांग
सभासद अब्दुल मलिक ने भी इस बात पर जोर दिया कि गृहकर और जलकर वसूली में नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो शासनादेश लागू है, वही पालिका क्षेत्र में भी लागू होना चाहिए।
सभासदों ने प्रशासन पर दबाव बनाया
इस मौके पर सभासद मुकेश कोरी, अफरोज आलम, बिरजू कुमार, मुशीर अहमद, संजय कुमार, रोहताश यादव, रुद्राक्ष त्यागी, नितिन पराशर, संजीव वर्मा और नरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
Social Plugin