HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेनों की देरी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। अलग-अलग रूटों पर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देर से स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
संगम एक्सप्रेस सबसे ज्यादा लेट, चार घंटे की देरी
सूचना के अनुसार, सूबेदारगंज से मेरठ की ओर आने वाली संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहीं, प्रयागराज संगम से सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस भी करीब दो घंटे विलंब से चली।
इन ट्रेनों पर भी पड़ा असर
अन्य लेट ट्रेनों में शामिल रहीं:
कामाख्या जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस — चार घंटे देर
सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस — 1 घंटा 20 मिनट देर
लालगढ़ से डिब्रूगढ़ को जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस — 1 घंटा विलंब
मुरादाबाद से गाजियाबाद को जाने वाली मेमू ट्रेन — 1 घंटे की देरी
रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल की ओर आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस — 40 मिनट लेट
रेल प्रशासन का दावा — जल्द सुधरेगा संचालन
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि
“ट्रेन संचालन को समयबद्ध करने के लिए विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सुधार की संभावना है।”
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
लगातार ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा। खासतौर से वे यात्री जो आगे की यात्रा के लिए कनेक्टिंग ट्रेन या बस पकड़ने वाले थे, उन्हें विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin