HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील त्यागी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कई खामियां पकड़ीं। जनरल वार्ड में मरीजों के साथ तीमारदार भी बेड पर लेटे हुए पाए गए, जिसे देखकर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की और तुरंत बाहर निकालने के निर्देश दिए।
इतना ही नहीं, गुटखा खाकर वार्ड में बैठे लोगों को भी बाहर किया गया।
फार्मेसी में लापरवाही, प्रशिक्षु पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान फार्मेसी में तैनात एक प्रशिक्षु बिना निर्धारित ड्रेस कोड के काम करता मिला। वह कुर्ता-पायजामा में दवाएं वितरित कर रहा था। सीएमओ ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उसकी प्रशिक्षण अवधि एक माह बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि
“सरकारी अस्पताल में कार्यस्थल की गरिमा और नियमों का पालन अनिवार्य है।”
17 सितंबर से स्वास्थ्य शिविर, तैयारियों की समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से शुरू हो रहे विशेष अभियान की तैयारियों के तहत यह निरीक्षण किया गया। अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न रोगों की जांच व इलाज की सुविधा आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी।
अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को रक्तदान शिविर से होगी, जिसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी द्वारा किया जाएगा।
ब्लड बैंक में कुछ रक्त समूह अनुपलब्ध, भोजन की गुणवत्ता परखी
निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक में 23 यूनिट रक्त संग्रहित पाया गया, लेकिन A निगेटिव, B निगेटिव और AB निगेटिव ब्लड ग्रुप अनुपलब्ध थे। सीएमओ ने इस पर चिंता जताते हुए आपूर्ति को जल्द बेहतर करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी सीएमओ ने खुद चखकर जांचा।
डॉक्टरों की पुरानी तस्वीरें हटाने के निर्देश
अस्पताल परिसर में लगे चिकित्सकों के फोटो बोर्ड का अवलोकन करते हुए सीएमओ ने पाया कि कई चिकित्सक जिनका ट्रांसफर हो चुका है, उनकी तस्वीरें अब भी बोर्ड पर लगी हैं। इस पर उन्होंने नई सूची लगाने और फ्रेम अपडेट करने के निर्देश दिए।
सीएमएस से की समीक्षा बैठक
निरीक्षण के अंत में सीएमओ ने सीएमएस डॉ. हेमलता के साथ बैठक कर शिविरों की तैयारियों, स्टाफ की तैनाती, दवा उपलब्धता और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
"स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से विशेष स्वास्थ्य अभियान शुरू किया जाएगा। मरीजों को समुचित उपचार और जांच की सुविधा दी जाएगी। सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं।"
— डॉ. सुनील त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हापुड़
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin