HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 (एनएच-09) पर बगैर अनुमति संचालित हो रहे ढाबों और होटलों पर अब बुलडोजर चल सकता है। एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने हापुड़ से लेकर मुरादाबाद तक फैले करीब 150 अवैध ढाबों को दूसरी बार नोटिस जारी किया है। इनमें हापुड़ जनपद के 30 ढाबे शामिल हैं।
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, ढाबा संचालकों ने न तो विभागीय स्वीकृति ली है और न ही एचपीडीए या अन्य संबंधित एजेंसियों से निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त किया है।
ग्रीन बेल्ट तक अतिक्रमण, हाईवे किनारे पार्किंग भी अवैध
ढाबों का निर्माण न केवल हाईवे की अधिकृत सीमा में किया गया है, बल्कि कई स्थानों पर ग्रीन बेल्ट तक कब्जा कर लिया गया है। कुछ ढाबे अस्थायी टिन शेड डालकर बनाए गए हैं तो कई स्थानों पर हाईवे से सटी हुई पार्किंग भी देखी गई है, जो सुरक्षा मानकों के खिलाफ है।
पहले भी दी गई थी चेतावनी, अब एक महीने की अंतिम मोहलत
एनएचएआई ने जनवरी माह में भी 32 अवैध ढाबों को नोटिस जारी किया था, लेकिन उनमें से केवल दो संचालकों ने ही आवश्यक अनुमति ली। अब दोबारा नोटिस जारी करते हुए एक महीने का समय दिया गया है।
निर्धारित समयसीमा के भीतर अनुमति नहीं लेने वाले ढाबों के विरुद्ध सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
पुराने मार्ग से हटकर नए हाईवे पर हुआ अनधिकृत विस्तार
हाईवे चौड़ीकरण के बाद पुराने मार्ग के किनारे स्थित ढाबों ने नए छह लेन हाईवे के दोनों ओर तेजी से विस्तार कर लिया। कई ढाबों और होटलों ने चिह्नित भूमि, जो अन्य परियोजनाओं के लिए आरक्षित थी, पर भी निर्माण कर लिया है।
यह अतिक्रमण न केवल अवैध है, बल्कि यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए भी खतरा बना हुआ है।
प्रशासन देगा सख्त संदेश
“अवैध निर्माण करने वालों को दोबारा नोटिस जारी किया गया है। यदि तय समय में अनुमति नहीं ली गई, तो सभी अवैध ढांचों को हटाया जाएगा।”
— अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक, एनएचएआई, मुरादाबाद
Social Plugin