Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पंचायत मतदाता सूची संशोधन में लापरवाही भारी, 29 बीएलओ पर होगी एफआईआर


 HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची संशोधन कार्य को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिम्मेदारी के बावजूद कार्य में लापरवाही बरतने वाले 29 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।



मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने बताया कि संबंधित बीएलओ न तो प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए और न ही मतदाता सूची संशोधन से जुड़ी आवश्यक सामग्री प्राप्त की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है, जिसमें संबंधित बीएलओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है।

बताया गया कि बीएलओ को कई बार निर्देश देने के बावजूद अपेक्षित कार्य नहीं किया गया। इसी क्रम में एडीएम की ओर से भी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी गई थी।



इसी मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देश दिए गए हैं कि इन बीएलओ में शामिल शिक्षामित्रों का अगस्त माह का वेतन रोका जाए तथा शासन स्तर से सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए।

प्रशासन का कहना है कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं उत्तरदायित्वपूर्ण होता है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।