Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शेखपुर खिचरा में भूमि विवाद ने पकड़ा तूल, दो पक्षों में झड़प


HALCHAL INDIA NEWS 

धौलाना। थाना क्षेत्र के शेखपुर खिचरा गांव में सरकारी और निजी जमीन को लेकर पुराना विवाद एक बार फिर उभर आया। गुरुवार को इसी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। खास बात यह रही कि घटना के समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसकी मौजूदगी में ही हिंसा भड़क उठी। दोनों पक्षों की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें छेड़छाड़ और जानलेवा हमले की बात भी शामिल है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।



निर्माण कार्य के दौरान शुरू हुआ विवाद

एक पक्ष के शहजाद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्वामित्व वाली जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने आकर विरोध जताया और विवाद करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बावजूद लाठी-डंडे चलने लगे।

इस दौरान शहजाद, उनके भाई सदाकत, चचेरे भाई अशरार और रिश्तेदार अफजाल घायल हो गए। शहजाद ने आरोप लगाया कि शाहिद नामक युवक ने अपने साथियों को उकसाकर हमला करवाया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।

दूसरा पक्ष बोला- सरकारी जमीन पर हो रहा था कब्जा

वहीं, दूसरे पक्ष के फजर मोहम्मद ने कहा कि शहजाद और उसके परिजन गांव की सरकारी जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने फरसा, लाठी, सरिया और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट और अभद्रता की। इस हमले में उनकी बेटी चांदतारा भी घायल हो गई।



पुलिस ने संभाला मोर्चा, वीडियो से होगी जांच

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि,

“दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

✅ मुख्य बिंदु:

* भूमि विवाद को लेकर शेखपुर खिचरा गांव में दो पक्षों में भिड़ंत

* पुलिस की मौजूदगी में दोनों ओर से हुई मारपीट

* लाठी-डंडों से कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

* महिलाओं से छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट के गंभीर आरोप

* सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी