हापुड़। पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में 29 बीएलओ की लापरवाही सामने आई है। इन अधिकारियों ने निर्वाचन से जुड़ी सामग्री उठाने में रुचि नहीं दिखाई, जिस पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संदीप कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही कार्रवाई की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी गई है।
इन बीएलओ को शुक्रवार तक का समय दिया गया है। तय समय में निर्वाचन सामग्री न लेने पर इनके खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
तीनों तहसीलों से लापरवाही की तस्वीर
पुनरीक्षण कार्य के तहत बीएलओ को समय पर सामग्री लेकर मतदाता सूची में संशोधन कार्य करना था, लेकिन:
* तहसील हापुड़ के 14 बीएलओ
* धौलाना तहसील के 6 बीएलओ
* गढ़मुक्तेश्वर के 9 बीएलओ
ने बार-बार निर्देशों के बावजूद निर्वाचन संबंधी सामग्री प्राप्त नहीं की।
राज्य निर्वाचन आयोग ने भी जताई आपत्ति
राज्य चुनाव आयोग ने इस व्यवहार को चुनावी प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही माना है। आरोप है कि ये कर्मचारी जानबूझकर निर्वाचन से जुड़े कार्यों को टाल रहे हैं, जो प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना है।
इन कर्मचारियों को मिला नोटिस
नोटिस पाने वालों में शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक शामिल हैं। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
* शिक्षामित्र: बबली देवी, सुनील कुमार, प्रेमलता, गीता रानी, माधुरी शर्मा, पवीशा, शबनम परवीन, ओमप्रकाश, सुमनलता, ललिता
* सहायक अध्यापक: पूनम शर्मा, संध्या सिंह, सुनीता, ऊषा, ममता त्यागी, शीतल, रंजना, सविता, अंजू, विनीता, अनुराधा, नीलम त्यागी, सुजाता, एकता कौशिक, उपमा राय, सीमा मलिक, हरीश चौधरी
* प्रधानाध्यापक: मोहम्मद शकील
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एडीएम
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि
“निर्वाचन प्रक्रिया बेहद संवेदनशील कार्य है। बीएलओ को अंतिम चेतावनी दी गई है। यदि तय समय तक सामग्री प्राप्त नहीं की जाती, तो इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
✅ मुख्य बातें:
* हापुड़ जिले में पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण में 29 बीएलओ की लापरवाही
* निर्वाचन सामग्री न लेने पर नोटिस जारी, शुक्रवार तक की मोहलत
* राज्य चुनाव आयोग ने जताई कड़ी आपत्ति
* डीएम को भेजी गई कार्रवाई की संस्तुति
* बीएलओ में शिक्षक, शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक शामिल
Social Plugin