HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। मोहल्ला चमरी में लटकते बिजली के तार बच्चों के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं। स्थानीय बच्चों ने इस समस्या को लेकर अनोखी पहल की है। उन्होंने IGRS (जन सुनवाई पोर्टल) पर शिकायत कर यह जानना चाहा कि क्या उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए पैसे जमा करने होंगे? यदि हां, तो कितने और किस अधिकारी के पास?
शिकायत मोहल्ला निवासी श्वेतांक के माध्यम से दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि गली में बच्चे रोज खेलते हैं, लेकिन तार काफी नीचे लटके होने के कारण हमेशा डर बना रहता है। बच्चों ने उनसे कहा कि वह अधिकारियों तक यह बात पहुंचाएं।
बच्चों ने खुद पूछा – कितने रुपये दें ताकि सुरक्षित खेल सकें?
पहली शिकायत पर बिजली विभाग ने जवाब दिया कि जमा योजना के तहत नया एबीसी तार डलवाया जा सकता है। यह बात जब बच्चों को बताई गई, तो उन्होंने फिर से शिकायत दर्ज कराने को कहा।
इस बार शिकायत में वृतांत, कार्तिकेय, किट्टू, तुषार और शिवा नामक बच्चों ने पूछा –
"हमारी सुरक्षा के लिए कितने रुपये देने होंगे और हमें कहां आना होगा? क्या हमें किसी अधिकारी से मिलना पड़ेगा?"
बिना खंभे के दी जा रही बिजली, गली में झूल रहे तार
शिकायत में बताया गया है कि गली के अंदर बिजली का खंभा तो है, लेकिन उस पर तार नहीं है। बिजली की लाइन गली के बाहर से खींची गई है, जिससे तार काफी नीचे झूल रहे हैं। बच्चे जब गली में खेलते हैं, तो तारों के टूटकर गिरने का खतरा बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।
नियमानुसार ही संभव है समाधान: अधिशासी अभियंता
इस मामले में अधिशासी अभियंता आशीष कौशल ने बताया कि
“नई लाइन या तार बदलवाने के लिए जमा योजना में आवेदन करना होगा। इसके तहत ही तकनीकी रूप से सुरक्षित तार और खंभे लगाए जा सकते हैं।”
✅ मुख्य बिंदु:
* चमरी मोहल्ले में लटकते बिजली के तार से बच्चों को खतरा
* बच्चों ने IGRS पोर्टल पर दर्ज कराई अनोखी शिकायत
* पूछा – क्या सुरक्षा के लिए उन्हें रुपये देने होंगे?
* विभाग ने जमा योजना में आवेदन की दी सलाह
* लोग बोले – विभाग ध्यान दे, हादसे से पहले करें समाधान
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin