Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रेलवे स्टेशन पर नए एफओबी का कार्य शुरू, लखनऊ से पहुंचे लोहे के पिलर


यात्रियों को मिलेगा चौड़ा पुल, लिफ्ट और एस्केलेटर की भी सुविधा

हापुड़। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को पुराने और तंग फुट ओवरब्रिज (एफओबी) की परेशानी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। स्टेशन पर नया एफओबी बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए लखनऊ से लोहे के मजबूत पिलर स्टेशन पर पहुंच चुके हैं, जिन्हें प्लेटफॉर्म पर लगाया जाएगा। इसके अलावा, लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) की सुविधा भी यात्रियों को जल्द मिलने वाली है।

25 साल पुराना एफओबी अब बोझिल

स्टेशन पर वर्तमान में जो एफओबी है, उसकी हालत अब जर्जर होने लगी है। करीब ढाई दशक पुराना यह पुल अब यात्रियों की भीड़ को संभालने में अक्षम हो चुका है। इसकी चौड़ाई इतनी कम है कि एक समय में दो लोग मुश्किल से गुजर पाते हैं, जिससे खासकर ट्रेन आने-जाने के समय भारी भीड़ में परेशानी होती है।

12 मीटर चौड़ा बनेगा नया पुल

रेलवे द्वारा बनाए जा रहे नए एफओबी की चौड़ाई करीब 12 मीटर होगी। इससे एक साथ कई यात्री आसानी से प्लेटफॉर्म पार कर सकेंगे। इसके साथ ही बुजुर्ग, महिलाएं और भारी सामान उठाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट भी लगाई जाएंगी।



रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) आदित्य गुप्ता ने बताया कि,

“हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नए एफओबी के लिए लखनऊ से स्ट्रक्चर आने शुरू हो गए हैं। पिलर पहुंच चुके हैं, और जल्द ही अन्य निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधाएं भी जल्द उपलब्ध होंगी।”