Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मौसम बदलते ही बीमारियों ने दी दस्तक, बुखार के बढ़े मरीज, एक बच्चे में डेंगू की पुष्टि


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले में मौसम के करवट लेते ही बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी मोहल्लों तक हर घर में बुखार से पीड़ित मरीज मिल रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी मरीजों से भरी पड़ी है और वार्डों में बिस्तर कम पड़ने लगे हैं। इस बीच लुखराड़ा गांव के एक आठ वर्षीय बालक में डेंगू की पुष्टि ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।



डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी, मलेरिया भी फैला रहा पांव

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दी कि कुछ संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें लुखराड़ा निवासी एक बच्चे की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। बच्चे की हालत नियंत्रण में है, लेकिन आसपास के क्षेत्रों में भी बुखार के लक्षण तेजी से फैल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लार्वा रोधी अभियान चलाया और 40 से अधिक स्थानों पर लार्वा नष्ट किया।

अब तक जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है, जबकि 10 लोगों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है।



बुखार के मरीजों से ओपीडी बोझिल, हर घर में कोई न कोई पीड़ित

बरसात के बाद हुए मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण वायरल संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ा है। बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। खासकर बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन बंसल ने बताया कि बच्चों में वायरल बुखार के साथ-साथ पेट संक्रमण भी देखने को मिल रहा है। कुछ मामलों में हालत गंभीर होने पर भर्ती की भी आवश्यकता पड़ रही है।



अस्पतालों में अतिरिक्त दवा और बेड की व्यवस्था, विभाग अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने संभावित मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का अतिरिक्त स्टॉक, बेड की संख्या में वृद्धि और मॉनिटरिंग टीमों की तैनाती की है। मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।