Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

आर्यनगर में पांच घरों में बिजली चोरी का भंडाफोड़, 19 लाख का लगाया जुर्माना


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा (हापुड़)। पिलखुवा के आर्यनगर में बिजली विभाग और विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांच घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई। सुबह-सुबह की गई इस छापेमारी में करीब 19 लाख रुपये की चोरी सामने आई है। टीम ने मौके पर पहुंचकर कटिया कनेक्शन, मीटर बाईपास और अवैध लोड का खुलासा किया।



सुबह की रेड में उजागर हुई बड़ी चोरी

बिजली विभाग की टीम ने सोमवार तड़के आर्यनगर में दबिश दी। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि कुछ घरों में एसी और कूलर जैसे भारी उपकरण चोरी की बिजली से चलाए जा रहे थे। जांच के दौरान एक मकान में उपभोक्ता ने मीटर को बायपास कर दूसरी लाइन से बिजली ली थी।

छत से जोड़ा गया तार, 6 किलोवाट की चोरी

एक घर में टीम के पहुंचने पर दरवाजा नहीं खोला गया और विरोध भी किया गया। इसके बाद टीम ने पड़ोसी की छत से जाकर स्थिति देखी तो वहां छह किलोवाट लोड का अवैध उपयोग पाया गया। एक अन्य मकान में भी इसी प्रकार से चोरी की पुष्टि हुई, जहां कटिया डालकर बिजली ली जा रही थी।



तीन से साढ़े तीन किलोवाट की चोरी कई जगह

कुछ घरों में लोड की जांच के बाद यह पाया गया कि तीन से साढ़े तीन किलोवाट तक बिजली का अतिरिक्त उपयोग किया जा रहा था, जो बिल में दर्ज नहीं था। इससे साफ हो गया कि वहां चोरी की जा रही थी।

एंटी पावर थेफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज, कार्रवाई की तैयारी

बिजली विभाग ने सभी मामलों में एंटी पावर थेफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। विभाग का कहना है कि कुल मिलाकर पांच जगहों पर करीब 19 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई है और सभी पर जुर्माना लगाया जा रहा है। आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी।