HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश ने रेल सेवाओं की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सोमवार को दिल्ली से टनकपुर जाने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा, जबकि कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस करीब सात घंटे से अधिक की देरी से स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन दोपहर 12:25 बजे हापुड़ पहुंचनी थी, लेकिन शाम 7:52 बजे पहुंची, जिससे अंबाला, लुधियाना और अमृतसर की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कत हुई।
इसके अलावा, प्रयागराज संगम से सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस भी लगभग दो घंटे की देरी से पहुंची।
अन्य ट्रेनों की स्थिति इस प्रकार रही:
मेमू (मुरादाबाद-गाजियाबाद) : 1 घंटा 50 मिनट देर
परीक्षा स्पेशल (बरेली-गाजियाबाद) : 1 घंटा 20 मिनट देर
इंटरसिटी एक्सप्रेस (बरेली-नई दिल्ली) : 40 मिनट
साप्ताहिक एक्सप्रेस (लालकुआं-मुंबई बांद्रा टर्मिनस) : 30 मिनट
आला हजरत एक्सप्रेस (भुज-बरेली) : 1 घंटा
चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल) : 50 मिनट की देरी
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से ट्रेनों की चाल प्रभावित हुई है। रेलवे ट्रैकों पर जलभराव और अन्य तकनीकी दिक्कतों के कारण संचालन में समस्या आ रही है। विभाग स्थिति को सामान्य करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
Social Plugin