HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। दिवाली और भाई दूज जैसे बड़े त्योहारों में अब भले ही डेढ़ महीना बाकी हो, लेकिन रेल यात्रियों ने अभी से घर लौटने की तैयारी शुरू कर दी है। यही वजह है कि पूर्वांचल और मुंबई की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। स्लीपर से लेकर एसी कोच तक सभी श्रेणियों में लंबी वेटिंग चल रही है।
रेलवे सूत्रों की मानें तो गरीब रथ, लखनऊ मेल, काशी विश्वनाथ, पद्मावत, सद्भावना, अवध असम और मुंबई एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भारी दबाव बना हुआ है। टिकट बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में सभी सीटें भर जा रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा फेस्टिवल सीजन में स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना तैयार की जा रही है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि दीपावली और भाई दूज के अवसर पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। इस संबंध में जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 20 अक्तूबर को दीपावली और 23 अक्तूबर को भाई दूज मनाया जाएगा। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों की ओर लौटना चाहते हैं। लेकिन पहले से तैयारी न करने वालों को अब टिकट मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Social Plugin