Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ हापुड़ का व्यापारी, 29.25 लाख रुपये का लगा चूना


हापुड़। नगर क्षेत्र में खाद्य तेल का कारोबार करने वाले एक व्यापारी से हरियाणा की एक कंपनी ने सोया रिफाइंड तेल की सप्लाई के नाम पर 29.25 लाख रुपये की ठगी कर डाली। भरोसे में लेकर रकम तो वसूल ली गई, लेकिन न तो माल भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



ब्रोकर के जरिए हुआ संपर्क

ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी व्यापारी दीपक अग्रवाल की शिव नगर, गढ़ रोड पर खाद्य तेल की फर्म है। उन्होंने पुलिस को बताया कि लखनऊ के एक ब्रोकर संजीव अग्रवाल के माध्यम से उनका संपर्क हरियाणा के भिवानी स्थित महावीर ऑयल एंड एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से कराया गया।

ब्रोकर ने कंपनी के डायरेक्टर दीपक गोयल से बात कराई और भरोसा दिलाया कि वह बड़ी मात्रा में सोया रिफाइंड तेल सप्लाई करता है। कंपनी की जानकारी ऑनलाइन सर्च करने पर फर्म और उसके निदेशकों की जानकारी भी सही प्रतीत हुई।



भरोसे में लेकर किया बड़ा सौदा

बातचीत के बाद 1500 टिन तेल के लिए 29.25 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए कंपनी का साइन किया हुआ बिल, रद्द चेक और अन्य कागजात भेजे और कहा कि भुगतान होते ही माल भेज दिया जाएगा।

व्यापारी ने जब पूरा भुगतान कंपनी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया, तो माल भेजने की बजाय टालमटोल शुरू हो गई। संपर्क करने पर ब्रोकर ने भी जवाब देना बंद कर दिया।



भिवानी जाकर की पुष्टि, मिली धमकी

पीड़ित ने बताया कि वह 28 जून को अपने परिचित व्यापारी विकास मकरानिया और ब्रोकर संजीव के साथ भिवानी स्थित कंपनी कार्यालय पहुंचा, जहां आरोपी ने साफ शब्दों में कहा कि न तो माल भेजेगा और न ही रुपये लौटाएगा। बात करने पर उसने धमकी भी दी।

एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।