HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। नगर के छिजारसी टोल प्लाजा के पास गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। सड़क किनारे खड़ी एक निजी बस पर अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि बस उस वक्त खाली थी। बस में मौजूद चालक और हेल्पर ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
यह बस रोजाना एक निजी कंपनी के स्टाफ को नोएडा तक लाने-ले जाने का कार्य करती है। घटना के समय बस चालक मोहित निवासी मेरठ और एक हेल्पर बस में आराम कर रहे थे। तभी अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का पुराना तार टूटकर सीधा बस की छत पर गिर गया, जिससे मौके पर धमाके की आवाज भी सुनाई दी।
तार गिरते ही बस में करंट फैलने की आशंका के चलते दोनों ने झटपट खिड़की से बाहर छलांग लगाई। यदि बस में यात्री होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
लटकी तारों से बढ़ा खतरा, लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि टोल प्लाजा क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन लंबे समय से जर्जर हालत में है, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक इसकी सुध नहीं ली। पिछले कुछ महीनों से कई बार तार झूलते देखे गए, मगर शिकायतों के बाद भी मरम्मत नहीं कराई गई।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की।
मरम्मत कार्य शुरू, टीम को भेजा गया है: अधिशासी अभियंता
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने कहा:
“घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेज दी गई है। लाइन को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। पूरे इलाके की वायरिंग की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने।”
✅ मुख्य बातें:
* छिजारसी टोल के पास खड़ी बस पर गिरा हाईटेंशन तार
* बस में मौजूद चालक और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान
* बस उस समय खाली थी, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
* बिजली विभाग की लापरवाही पर लोगों में रोष
* विभाग ने मरम्मत का कार्य शुरू किया
Social Plugin