Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मोदीनगर रोड पर 1.05 करोड़ रुपये से बनेगा नाला, जलभराव से मिलेगी राहत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर पालिका मोदीनगर रोड पर जलभराव की समस्या कम करने के लिए आरसीसी नाले का निर्माण कराएगी। इस काम के लिए 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग से कुल 1.05 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। निर्माण कार्य इस माह शुरू होगा और टेंडरों को बोर्ड की बैठक से मंजूरी मिल चुकी है।

नगर पालिका के अनुसार, 15वें वित्त आयोग से प्राप्त 34 लाख रुपये का उपयोग फ्लाईओवर के नीचे तिराहे से दस्तोई मोड़ तक नाले के निर्माण में होगा। वहीं, दूसरे 34 लाख रुपये से दस्तोई रोड मोड़ से माही टेलीकॉम के पास तक नाला बनाया जाएगा। राज्य वित्त आयोग से प्राप्त 37.77 लाख रुपये का इस्तेमाल ब्लॉक ऑफिस के सामने से पटवारी कोल्ड स्टोर के पास तक अवशेष नाले के निर्माण में होगा।

करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा नाला बनने के बाद चंद्रलोक कॉलोनी, हर्ष विहार, जसरुपनगर, आदर्श नगर कॉलोनी, दस्तोई रोड और हरद्वारी नगर सहित छह से अधिक मोहल्लों में जल निकासी बेहतर होगी। वर्तमान में इस क्षेत्र में पानी की निकासी पर्याप्त नहीं होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और ठेकेदार के साथ अनुबंध प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।