Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी शुरू, 10 नवंबर तक अपलोड करनी होगी स्कूलों की जानकारी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र तय करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस संबंध में सभी विद्यालयों को अपने संसाधनों और सुविधाओं से जुड़ी जानकारी 10 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद 30 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक, केवल वे विद्यालय परीक्षा केंद्र बनेंगे जिनमें सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था और सुरक्षित स्ट्रांग रूम उपलब्ध होंगे। हापुड़ जिले में सरकारी और सहायता प्राप्त मिलाकर करीब 120 से अधिक इंटर कॉलेज हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार, विद्यार्थियों के लिए सात किलोमीटर की परिधि में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। जिन स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली, पर्याप्त स्टाफ और भौतिक संसाधन मौजूद हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक विद्यालय में दो कैमरों वाला स्ट्रांग रूम होना चाहिए, जिसमें प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं के लिए चार डबल लॉक बॉक्स रखे जाएंगे। साथ ही, कक्षाओं और मुख्य द्वार पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बोर्ड और प्रशासन के कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।

बालिकाओं के विद्यालयों को केवल बालिकाओं के परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया जाएगा।

डीआईओएस डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि सभी विद्यालयों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे निर्धारित समय तक अपनी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि कोई भी लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।