HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। शादी-ब्याह का मौसम शुरू होते ही पिलखुवा के बाजारों में रौनक लौट आई है। मंगलवार को सराफा, कपड़ा, ब्यूटी पार्लर और घरेलू सामान की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लगातार बढ़ती बिक्री से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
शहर के गांधी बाजार, जवाहर बाजार, उमराव सिंह मार्केट और मठमालियां मोहल्ला की गलियां दिनभर ग्राहकों से भरी रहीं। कपड़ों के लिए प्रसिद्ध पिलखुवा में आसपास के कस्बों और गांवों से भी लोग खरीदारी करने पहुंचे।
कपड़ा व्यापारी आशुतोष का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सुबह से देर रात तक ग्राहकों का तांता लगा रहता है। इस बार सहालग सीजन में कारोबार में 30 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद है। व्यापारी संदीप और नीरज गुप्ता ने बताया कि इस बार बाजार में अच्छी हलचल है और लोग स्थानीय दुकानों से खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
सराफा कारोबारी भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि शादी के सीजन के चलते सोने-चांदी के गहनों की बिक्री बढ़ने लगी है। वहीं, किसानों की अच्छी फसल ने भी बाजार की चमक और बढ़ा दी है। ग्रामीण इलाकों से लोग लगातार खरीदारी के लिए पिलखुवा पहुंच रहे हैं।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin