Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

डीआईजी ने किया ब्रजघाट और मेला क्षेत्र का दौरा, पुलिसकर्मियों को दिए सख्त निर्देश


HALCHAL  INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले के दीपदान पर्व के मौके पर मंगलवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गंगानगरी ब्रजघाट और आसपास के मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों, बाजार, सेक्टरों और यातायात व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस बल से बातचीत करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हर अधिकारी और सिपाही को पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभानी होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीआईजी ने हाईवे और संपर्क मार्गों पर बनाए गए ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट्स की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी के सहयोग और मेहनत से मेला सुचारू रूप से चल रहा है, इसलिए अब अंतिम चरण तक सतर्कता बनाए रखना जरूरी है।

डीआईजी नैथानी ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें संयम और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।