HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। वायु प्रदूषण को रोकने के प्रयासों के तहत कृषि विभाग ने किसानों को चेताया है कि खेतों में फसल के अवशेष जलाने पर 15,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। विभाग ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करके फसल अवशेष को खेतों में ही सड़ाकर निस्तारित करें, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति और स्वास्थ्य बेहतर बने।
उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में मौजूद कार्बन और पोषक तत्व कम हो जाते हैं, जिससे फसलों द्वारा उर्वरक का पूरा लाभ नहीं मिल पाता। इसके अलावा, अवशेष जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है और इससे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ता है।
किसानों को सुझाव दिया गया है कि वे फसल अवशेष को खेत में ही सड़ाकर जैविक खाद तैयार करें। इससे मिट्टी की गुणवत्ता सुधरेगी और फसल उत्पादन में भी वृद्धि होगी।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin