Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में 1.57 करोड़ की लागत से सुधरेंगी 17 ग्रामीण सड़कें


HALCHAL INDIA NEWS

लोक निर्माण विभाग ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, दिसंबर से आरंभ होगा कार्य

हापुड़। जिले के ग्रामीण इलाकों की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बड़ी पहल की है। विभाग लगभग 1.57 करोड़ रुपये की लागत से 17 सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य कराएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चालू है, जिसे नवंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि दिसंबर माह से कार्य शुरू हो जाएगा।

इन सड़कों के सुधरने से रोजाना आने-जाने वाले हजारों ग्रामीणों और वाहन चालकों को राहत मिलेगी। बरसात या खराब मौसम में फिसलन और गड्ढों से होने वाली दिक्कतों में भी कमी आएगी।

इन मार्गों पर होगा निर्माण व मरम्मत कार्य

  • ₹6.64 लाख की लागत से मवाना–हापुड़–किठौर मार्ग से अजयवंश नर्सरी होते हुए जाटव समाज श्मशान तक सड़क का नवीनीकरण

  • ₹8.04 लाख से हापुड़–अयादनगर मार्ग से हसनपुर मार्ग तक मरम्मत

  • ₹8.64 लाख से झंडा मुर्शरफपुर–भटैल मार्ग से अहमदनगर तक कार्य

  • ₹7.68 लाख से ततारपुर गांव स्थित गुरुकुल स्कूल के पीछे संपर्क मार्ग

  • ₹9.22 लाख से भड़ंगपुर–भिम्यारी सीमा से जूनियर हाई स्कूल तक सड़क

  • ₹11.30 लाख से मेरठ–बदायूं मार्ग से महमूदपुर तक

  • ₹12.43 लाख से हापुड़–भटैल मार्ग से अहमदनगर संपर्क मार्ग

  • ₹10.90 लाख से अल्लीपुर से गढ़ी होशियारपुर मार्ग

  • ₹12.55 लाख से नूरपुर संतोष आहते से लुखराड़ा तक मार्ग

  • ₹4.28 लाख से नंदपुर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत

  • ₹12.91 लाख से फगौता से करनपुर मार्ग (किमी-1)

  • ₹10.31 लाख से कस्तला कासमाबाद से बड़ौदा हिन्दवान मार्ग

  • ₹11.71 लाख से मोदीनगर–हापुड़ मार्ग के किमी-18 से बदनौली की मढैया तक

  • ₹7.17 लाख से मोदीनगर–हापुड़ मार्ग के किमी-16 से नंगौला होकर अमीपुर तक संपर्क मार्ग

  • ₹5.81 लाख से माधोपुर प्राइमरी स्कूल से महमूदपुर टिगरी मार्ग तक

  • ₹7.31 लाख से पीरनगर–टिगरी मार्ग से माधोपुर दतियाना मार्ग तक

  • ₹8.52 लाख से एनएच-24 से बागड़पुर मार्ग तक विशेष मरम्मत कार्य

इसके अलावा लगभग ₹1.65 लाख की लागत से होशियारपुर–गढ़ी मार्ग से भगड़पुर भिम्यारी मार्ग (किमी-1) के आबादी क्षेत्र में नाले का निर्माण भी किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मार्गों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।