Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी बढ़ी, स्पेशल ट्रेन 16 घंटे पीछे रही


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। रेल मार्ग पर संचालन बिगड़ने से यात्री लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को भी कई ट्रेनें अपने तय समय से काफी देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली स्पेशल ट्रेन करीब 16 घंटे 50 मिनट की भारी देरी से स्टेशन पहुँची।


इसके अलावा—

  • किशनगंज–अमृतसर स्पेशल लगभग 7 घंटे,

  • सीतामढ़ी–आनंद विहार स्पेशल 6 घंटे,

  • अंबाला कैंट–मऊ स्पेशल 6 घंटे 30 मिनट,

  • धनबाद–नई दिल्ली स्पेशल 4 घंटे,

  • और नई दिल्ली–गोरखपुर स्पेशल 1 घंटे पीछे चलकर पहुंची।

वहीं, सहरसा–अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस भी 5 घंटे लेट रही।


इसी तरह—

  • पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट,

  • नौचंदी एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट देर से आई।

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से ट्रेनों की गति प्रभावित हो रही है, जिससे देरी बढ़ रही है।