Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जिले में 20 सड़कों की मरम्मत पर 4.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। लोक निर्माण विभाग ने जिले में सड़क सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है। कुल 20 मार्गों की विशेष मरम्मत पर करीब 4.75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभागीय औपचारिकताएँ पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे।

प्रस्तावित बजट के अनुसार विभिन्न मार्गों पर अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है। इनमें वैटकुटी से चांदनैर रोड, वैटकुटी–ढोलपुर रोड, गढ़–गढावली मार्ग, गढ़ से मेरठ मार्ग के बीच पावटी संपर्क सड़क और बंदरखा–बिहुनी मार्ग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त गढ़ अब्दुल्लापुर से रामपुर न्यामतपुर होते हुए मेला मार्ग, सिंभावली–टोडरपुर रोड, भरना–सिघनपुर मार्ग, शरीफपुर से झीड़ियों की ओर जाने वाला रास्ता और बीरमपुर मोड़–हरोड़ा सड़क की मरम्मत भी कराई जाएगी।

अन्य जिन मार्गों को इस योजना में शामिल किया गया है, उनमें शरीफपुर–झीड़ियों रोड, गंदू नगला से लुहारी (खगोई मार्ग), नगलाबड़–खेड़ा संपर्क मार्ग, खिचरा–पूठी मार्ग, हसनपुर रोड और हापुड़ दोयमी से धनौरा व झीलपुर होकर असरा-लोटी तक की सर्विस रोड का विशेष सुधार कार्य शामिल है।

कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सभी सड़कों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और मंजूरी के बाद मरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से शुरू कराया जाएगा।