HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़: जिले में सोमवार को एक विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के दो स्कूली वाहनों को सीज कर कोतवाली देहात में खड़ा किया गया। साथ ही, नियमों के उल्लंघन पर 17 अन्य वाहनों का चालान काटकर जुर्माना लगाया गया।
यह कार्रवाई एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे और पीटीओ आशुतोष कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में की गई। दोनों सीज किए गए वाहन जिन स्कूलों से संबंधित थे, उनके प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें।
एआरटीओ ने बताया कि नौ नवंबर से अब तक जिले में एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) न लगे होने पर कुल 98 वाहनों का चालान किया जा चुका है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin