Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत जिले में बड़े निर्माण कार्य जल्द होंगे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: जिले के विभिन्न इलाकों में जल्द ही स्टेडियम, इंटर कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), ऑडिटोरियम और बरात घर जैसी सुविधाओं का निर्माण शुरू होने वाला है। यह सभी कार्य प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जाएगा।

विभागों ने निर्माण के लिए संभावित स्थलों की पहचान कर शासन को प्रस्ताव भेज दिए हैं। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 66.83 करोड़ रुपये है। जिन गांवों और नगर पालिका क्षेत्रों में अल्पसंख्यक आबादी 25 प्रतिशत से अधिक है, वहाँ इन विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसका उद्देश्य इन क्षेत्रों के निवासियों को उनकी नजदीकी जगहों पर बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

जिला प्रशासन को शासन से कुल 100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लक्ष्य दिया गया है। इसमें कम से कम एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कार्य स्थानीय स्तर पर शुरू किए जाएंगे।

सोमवार को डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सौंपे गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मंदार ने बताया कि सभी प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और इन्हें शासन को भेजा जा रहा है। अनुमति मिलने के बाद ही निर्माण कार्य आरंभ किए जाएंगे।