HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में पंचायत निर्वाचक नामावली 2025 के तहत डुप्लीकेट मतदाताओं का व्यापक सत्यापन किया जा रहा है। अब तक 137754 मतदाताओं की जांच पूरी हो चुकी है और 28018 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।
जिले के चारों ब्लॉक की 273 ग्राम पंचायतों में बीएलओ को कुल 169550 डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सौंपी गई थी। जांच के दौरान 109736 मतदाताओं ने अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक साझा किए, जिससे उनके नाम हटने से बच गए।
अभी भी लगभग 31796 मतदाताओं का सत्यापन बाकी है। यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक जगह दिखाई देता है, तो उसे डुप्लीकेट मानकर सूची से हटा दिया जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर यह प्रक्रिया कर रहे हैं।
संदीप कुमार, एडीएम के अनुसार, वर्ष 2021 में जिले में कुल 747567 मतदाता थे। सत्यापन के बाद 71578 मतदाताओं के नाम हटाए गए और 114699 नए मतदाता जोड़े गए। अब जिले में कुल मतदाता संख्या 790688 हो गई है, यानी पिछले वर्ष की तुलना में 43121 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin