HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में आज शाम गंगा घाटों पर दीपदान का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के बाद दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। ब्रजघाट और खादर घाटों पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की संभावना है। मेले के अधिकारियों के अनुसार सोमवार शाम तक लगभग 25 लाख श्रद्धालु मेले में पहुँच चुके थे। प्रशासन और पुलिस ने सभी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को पूरी तरह तैयार कर लिया है।
गंगा मंदिर के पुरोहित संतोष कौशिक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान आज पांच नवंबर को है, जबकि इसकी पूर्व संध्या पर दीपदान की परंपरा निभाई जाती है। इसलिए आज शाम को श्रद्धालु दीपदान करेंगे।
मेलाधिकारी श्रीराम यादव ने बताया कि ब्रजघाट, पुष्पावती पूठ और खादर घाटों पर भी श्रद्धालु दीपदान में शामिल होने पहुँच रहे हैं। प्रशासन ने सभी सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों को सुनिश्चित किया है, ताकि मेले का आयोजन सुरक्षित रूप से हो सके।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin