HALCHAL INIDA NEWS
हापुड़। जिले में ग्रैप के तीसरे चरण के लागू होने के बाद भी वायु प्रदूषण कम होने के बजाय और बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों से वातावरण इतना खराब हो चुका है कि लोग बाहर निकलने पर घुटन महसूस कर रहे हैं।
शनिवार रात करीब 12 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 386 तक पहुंच गया, जो बेहद गंभीर स्तर की स्थिति को दर्शाता है। रविवार को भी दिनभर यह सूचकांक लगभग 300 के आसपास बना रहा, जिससे प्रदूषण में किसी सुधार के संकेत नहीं मिले।
वातावरण में बढ़ती गंदगी का असर स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है। अस्पतालों में सांस लेने में परेशानी, खांसी और आंखों में जलन वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
हालांकि रविवार को हवा की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन इसके बावजूद AQI में कोई गिरावट नहीं आई। जिले की हवा अब लगभग अस्वास्थ्यकर श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
शहर में कई जगह कचरा जलाने, फैक्टरियों के धुएं और भारी वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इसी के साथ निर्माण स्थलों पर धूल और सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री भी प्रदूषण का बड़ा कारण बनी हुई है।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि ग्रैप-3 लागू होने के बाद विभागों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण विभाग नोटिस जारी कर चुका है और जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin