Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

डीएम के आदेश पर दो एआरओ व 79 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी


HALCHAL INIDA NEWS

हापुड़। विधानसभा मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत रविवार को नगर पालिका सभागार में एक प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सत्र की अध्यक्षता करते हुए एआरओ और बीएलओ को उनकी जिम्मेदारियां समझाईं।

प्रशिक्षण में एआरओ की जिम्मेदारी संभाल रही बीडीओ श्रुति सिंह, एबीएसए देशराज और 79 बीएलओ मौजूद नहीं थे। उनकी गैरहाज़िरी को गंभीर लेते हुए डीएम के निर्देश पर सभी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

चार नवंबर से शुरू हुए SIR-2026 अभियान में बीएलओ को घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित करने और मतदाता सूची से संबंधित अपडेट का कार्य करना था। लेकिन प्रशासन की रिपोर्ट में पाया गया कि 23 बीएलओ ने अब तक अपना काम शुरू नहीं किया है।

इस लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए बीएसए रितु तोमर ने इन बीएलओ का वेतन और मानदेय रोक दिया है। साथ ही, प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सभी एआरओ एवं बीएलओ से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।