Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नियमित ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित, यात्री हो रहे परेशान


HALCHAL INDI NEWS

हापुड़। सर्दियों के मौसम के शुरू होते ही रेलवे परिचालन प्रभावित होने लगा है। स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से काफी देर से स्टेशन पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

रविवार को कई प्रमुख ट्रेनों में लंबी देरी देखने को मिली। गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन लगभग 12 घंटे लेट रही। इसी तरह, सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल की स्पेशल ट्रेन 10 घंटे, और चंडीगढ़ से धनबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन लगभग 5 घंटे देर से स्टेशन पहुंची।

आनंद विहार टर्मिनल से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी लगभग 2 घंटे की देरी के साथ चली। वहीं, प्रयागराज संगम से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे पीछे रही, और मुरादाबाद–गाजियाबाद मार्ग की मेमू ट्रेन 1 घंटा 40 मिनट विलंबित हुई।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि विभिन्न सेक्शनों पर पटरी मरम्मत के कारण ट्रेनों की समय-सीमा पर असर पड़ा है, इसलिए अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं।