HALCHAL INIDA NEWS
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में रविवार शाम एक मामूली झगड़ा हिंसक संघर्ष में बदल गया। कार हटाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आए और गोलीबारी हुई, जिसमें आठ लोग घायल हुए।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया।
सूत्रों के अनुसार, सुंदर के बेटे अमन भैंसा बुग्गी से चारा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में पड़ोसी संजय और उसके भाई प्रेमपाल ने अपने घर के सामने कार और ट्रैक्टर खड़ा कर रखा था। अमन ने वाहन हटाने को कहा, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस और मारपीट हो गई।
घटना की जानकारी अमन ने घर पहुँचकर दी। इसके बाद सुंदर पक्ष के लोग संजय और प्रेमपाल के घर पहुंचे। गुस्साए संजय और प्रेमपाल ने लाइसेंसी बंदूक उठाकर छत से फायरिंग की। गोली लगने से सुंदर पक्ष के आयुष, निखिल, रवि, विजय, अनुज, आकाश, संत और माही घायल हो गए।
हापुड़ पुलिस के सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin