Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

तातारपुर में घर में घुसकर दंपती पर हमला, चार आरोपी फरार



HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। तातारपुर गांव में एक युवक अपने साथियों के साथ घर में घुसकर दंपती को पीटने की घटना सामने आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना के पीछे बताया जा रहा है कि आरोपी शहरयाब ने पहले बहन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। परिवार ने पहले बदनामी के डर से पुलिस को जानकारी नहीं दी थी। बाद में बहन को सुरक्षा के लिए बड़ी बहन और बहनोई के घर भेजा गया।

31 अक्टूबर की रात शहरयाब अपने साथियों उजैफ, कैफ और अबूजर के साथ घर पहुंचा। बहन की तलाश के दौरान दंपती से मारपीट की गई। ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी वहां से भाग निकले।

सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि चारों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।