Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़मुक्तेश्वर: लुहारी गांव में बंदर का आतंक, चार घायल


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। लुहारी गांव में कटखना बंदर अब भी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले पांच दिनों में बंदर के हमले में 20 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। शनिवार की रात को चार और ग्रामीणों – शुएब, जानू, सौरभ और पवन – को काटकर घायल कर दिया।

घायलों को तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और एंटी रैबीज का टीका लगवाने की सलाह दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर अक्सर रास्ते और घरों के पास घात लगाकर लोगों पर हमला करता है। महिला और बच्चे इसके आतंक से सबसे ज्यादा डर रहे हैं।

एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से बंदर को पकड़ने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात में खुले स्थान पर न सोने का आग्रह किया।