HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी कमियों के कारण तीन दिन पहले बंद की गई मदर डेयरी प्लांट की बिजली आपूर्ति अब बहाल कर दी गई है। ऊर्जा विभाग ने कंपनी को 15 दिनों की मोहलत देते हुए कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश के बाद बिजली विभाग ने प्लांट का कनेक्शन काट दिया था। इसके बाद हुई सुनवाई और विभागीय समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि प्लांट को सुधार के लिए कुछ समय दिया जाए।
इसी क्रम में मंगलवार देर रात बिजली विभाग की टीम ने मदर डेयरी में विद्युत आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी।
अधीक्षण अभियंता एस.के. अग्रवाल ने बताया कि आदेश के अनुसार कनेक्शन जोड़ा गया है और आगे की कार्रवाई आने वाले निर्देशों के अनुसार की जाएगी।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin