Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ट्रैक्टर-ट्रॉली से गंगा मेले में जुटे श्रद्धालु


HALCHAL INDI A NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। शहर और आसपास के गांवों से लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य साधनों से मेले का रुख कर रहे हैं। रविवार की रात तक लगभग 15 लाख लोग मेले में पहुंच चुके थे।

गंगा किनारे तंबुओं से सजा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं की आस्था और उत्सव की झलक दिखा रहा है। लोग गंगा स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं, वहीं बच्चों और युवाओं के लिए खेल-खेलन और चाट-पकौड़ी का आनंद भी मौजूद है।

मेले में ढोल-ढमाकों की धुन, भजन-कीर्तन और जादूगरों के करतबों से उत्सव का माहौल बना हुआ है। पूर्णिमा पर्व दो दिन बाद मनाया जाएगा, जबकि मंगलवार को दीपदान का आयोजन होगा।